कोरबा जिले की रामपुर पुलिस ने 24 घण्टे में चर्च में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोसाबाडी स्थित सेन्ट कैथोलिक चर्च कमिटी के सचिव संजय बेक पिता रूपन बेक उम्र 47 साल साकिन खरमोरा चौकी रामपुर चौकी आकर अज्ञात चोरो द्वारा चर्च मे प्रवेश कर दान पेटी मे रखे लगभग 7000 रूपये को चोरी कर ले जाने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध कमांक 384/21 धारा 457, 380 भादवि कायम किया गया और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू को हालात से अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा एवं चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत करते हुए जल्द से जल्द आरोपियो की पता साजी हेतु निर्देश दिये गये। पूर्व मे पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत क्षेत्र मे लगाये गये सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने पर तथा स्थानीय मुखबीरो से पतासाजी करने पर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर दो संदेहियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिससे उक्त दोनो आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब और चोरी गये मशरूका में से कुल नगदी रकम 4700 रूपये तथा प्रार्थी के आधार कार्ड को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण के त्वरित निराकरण मे उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्रआर 268 बलदेव सिंह, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. प्रदीप राठौर, आर. प्रशांत सिंह, आर, रवि चौबे, आर. डेमन ओगरे, आर. प्रशांत बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।