रायपुर। शराब चीज ही ऐसी है कि न छोड़ी जाय… कितने दिनों के प्यासे होंगे, यारों सोचो वो..! छत्तीसगढ़ में एक माह से अधिक समय से जारी लॉक डाउन में शराब के लिए तरस रहे लोगों के सब्र का बांध आज उस वक्त टूट गया, जब सरकारी दारू व्यवस्था ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए शराब की घर पहुंच सेवा का विकल्प खोल दिया। कुछ ही समय में इतनी डिमांड आ गई कि सर्वर की सांसें उखड़ गईं। मदिरा प्रेमी ऑनलाइन शराब खरीदने टूट पड़े। कुछ ही समय में इतने लोगों ने शराब का आर्डर दे दिया कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का सर्वर ठप हो गया। आज सुबह 9 बजे से शराब की होम डिलेवरी के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी गयी। मगर जल्द ही क्षमता से ज्यादा लोड पड़ने पर सर्वर फेल हो गया। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में शराब की सबसे अधिक डिमांड मिली। क्षमता से अधिक लोड की वजह से सर्वर फेल हो गया। खबर है कि10 हजार से अधिक लोगों ने शराब का ऑनलाइन आर्डर किया है।