Home छत्तीसगढ़ रमन सिंह बोले-सरकार को मरीजों की नहीं शराबियों की चिंता

रमन सिंह बोले-सरकार को मरीजों की नहीं शराबियों की चिंता

47
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने तय किया है कि सोमवार से घरों शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। अब इस फैसले पर सियासी बयानों के जाम छलकाने यानी के बयानों के जरिए इस फैसले का विरोध करने का सिलसिला विपक्ष शुरू कर चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इस मामले में कहा है कि सरकार को शाबासी दीजिए! कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे। सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी इस मामले में कहा गया कि काश.. शराब की होम डिलीवरी के बदले स्वास्थ्य सुविधाओं की होम डिलीवरी होती, तो छत्तीसगढ़ में आज हजारों घर इस तरह बर्बाद नहीं होते। हजारों बच्चे अनाथ नहीं होते। पूर्व मंत्री और रायपुर से भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को घर-घर वैक्सीनेशन की चिंता करनी चाहिए या घर-घर शराब पहुंचाने की?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here