रायपुर । कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित छत्तीसगढ़ में हालात सुधरते नजर आ रहे हैं। रिकॉर्ड 61 हजार 914 टेस्ट के बाद भी यहां 12 हजार 239 संक्रमित मिले। यहां लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है। शुक्रवार को 61 हजार 939 टेस्ट हुए थे। वहीं 13 हजार 628 नए मरीज सामने आए थे। प्रदेश में अब दो ही जिले ऐसे रहे गए हैं, जहां नए संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक रायगढ़ जिले में 1086 नए संक्रमित मिले। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में नए संक्रमितों की संख्या 1021 रही। शुक्रवार को रायगढ़ में 1238 और जांजगीर-चांपा में 1144 नए मरीज मिले थे। चार मई तक प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिलों में नए मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक आ रही थी। स्वास्थ्य विभाग इन आंकड़ों को राहत के तौर पर देख रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, राज्य में 12,239 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कुल हुए 61,914 टेस्ट का 19.77त्न है। संक्रमण की दर में यह गिरावट राज्य सरकार के लॉकडाउन और कफ्र्यू संबंधित अथक प्रयासों और प्रदेशवासियों के संकल्प और संयम का नतीजा है। सिंहदेव ने कहा, युद्ध अभी बाकी है और हम साथ मिलकर महामारी से जीतेंगे।
केवल चार जिलों में ही आंकड़ा दहाई में
मध्य अप्रैल तक प्रदेश के कई आदिवासी बहुल जिलों में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या इकाई-दहाई में होती थी। लेकिन मई महीनों के आंकड़ों में कहानी बदली हुई दिख रही है। शनिवार को केवल चार जिलों में नए मरीजों की संख्या दो अंकों में दिखी है। दंतेवाड़ा में 97 मरीज, बीजापुर में 63, सुकमा में 54 और नारायणपुर में 26 मरीज मिले।