मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भविष्य में एक बेहतर बल्लेबाज के तौर पर उभरेंगे पर अभी टेस्ट प्रारुप के लिए जगह बनाने में उन्हें समय लगेगा। । पडिक्कल ने यूएई में हुए आईपीएल पिछले सत्र में 400 से अधिक रन बनाए थे। आईपीएल के अपने पहले सीजन में 400 रन बनाने वाले पडिक्कल दूसरे खिलाड़ी हैं। आईपीएल के इस हुए सत्र के निलंबित होने के पहले हुए मुकाबलों में पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था। प्रसाद के अनुसार को लगता है कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारत के लिए आगे चलकर खेल सकता है पर उसे अभी लंबे फॉर्मेंट में खेलने में थोड़ा समय और लगेगा।
इस पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने माना की पडिक्कल को लंबे प्रारुप के लिए जगह बनाने में अभी समय लगेगा। वो निश्चित रूप से भविष्य में छोटे प्रारुव में प्रमुख बल्लेबाज बनकर उभरेगा। इसमें किसी को भी संदेश नहीं होना चाहिये पर अगर आप लंबे फॉर्मट में उसे देख रहे हैं तो शायद उसे एक साल और लगेगा। भारत की तरफ से 6 टेस्ट मैच और 17 एकदिवसीय मैच खेलने वाले प्रसाद को लगता है कि पडिक्कल के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान पोरेल भी भविष्य में बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।