Home विदेश जयशंकर ने सुरक्षा परिषद की बैठक का बहिष्कार किया

जयशंकर ने सुरक्षा परिषद की बैठक का बहिष्कार किया

78
0

संयुक्त राष्ट्र । लद्दाख पर चीन के रवैये के खिलाफ भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कड़ा संदेश दिया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की उस बैठक का बहिष्कार कर दिया है, जिसकी अध्यक्षता चीन कर रहा था। चीन को मई महीने के लिए यूएनएससी का अध्यक्ष बनाया गया है। जयशंकर ने इसकी मंत्री-स्तरीय उच्च बैठक में भाग नहीं लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक की अध्यक्षता चीन के विदेश मंत्री वांग यी कर रहे थे। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने किया। जबकि अन्य देशों के मंत्री बैठक में शामिल हुए। इससे पहले जयशंकर ने जनवरी, फरवरी और अप्रैल में हुई मंत्री-स्तरीय यूएनएससी की बैठक में भाग लिया था। जनवरी में ट्यूनिशिया, फरवरी में ब्रिटेन और अप्रैल में वियतनाम यूएनएससी के अध्यक्ष बनाए गए थे। चीन दो और बैठकें बुलाएगा। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बैठक में कहा कि कोरोना संकट के दौर में वैश्विक कमजोरियां और गलतियां सामने आईं। जैसे- वैश्विक वैक्सीन वितरण ठीक से नहीं हुआ। एकजुटता और तत्परता में कमी दिखाई दी। अब इस व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here