वॉशिंगटन । कोरोना महामारी के चलते 2020 से अमेरिका का विमानन उद्योग ठप सा पड़ गया है। लेकिन अब जब हालात सुधरने लगे, तो एयरलाइंस कंपनियों ने अपने पायलटों को वापस बुलाना शुरू किया। वे तब आश्चर्य में पड़ गए, जब अनुभवी पायलट भी गलतियां करने लगे। वो भी ऐसी गलतियां, जो उन्होंने पहले नहीं की। इस स्थिति को गंभीर मानकर अब उनकी ट्रेनिंग दोबारा कराई जा रही है ताकि किसी तरह की बड़ी दुघर्टना न हो। पायलटों द्वारा की गई गलतियां नासा के सेफ्टी रिपोर्टिंग सिस्टम में दर्ज हुई हैं। एक पायलट ने जहाज को जमीन पर उतारते वक्त नियंत्रण खो दिया और जहाज गड्ढे मे जा गिरा। वहीं दूसरे पायलट को एंटी आइसिंग सिस्टम चालू करना ही याद नहीं रहा, जो जहाज को ठंडे मौसम से बचाता है। कइयों को वो ऊंचाई याद नहीं रही जिस पर जहाज को उड़ाना चाहिए, वहीं ऐसे भी पायलट थे, जो कम्युनिकेशन सिस्टम ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए। ब्रिटिश चार्टर एयरलाइन की टाइटन एयरवेज के भूतपूर्व पायलट, जो टाउनशेड बताते हैं जहाज उड़ाना साइकिल चलाने जैसा नहीं है। एक पायलट 10 साल के अंतराल के बाद भी जहाज को हवा में ले आ सकता है लेकिन बाकी ऑपरेशन में दिक्कतें आती हैं। तमाम तरीके की सूचनाएं आपको लगातार प्रोसेस करनी पड़ती हैं और ऐसे समय में दिमाग को चुस्त रखने का एक ही तरीका है-इस काम को लगातार करते रहना।