साहिबगंज । बहुचर्चित साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या केस का साहिबगंज पुलिस ने लगभग खुलासा कर दिया है। रूपा ने चाइबासा पुलिस बल में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की। इसके साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने कनौजिया को हिरासत में ले लिया है। हालांकि साहिबगंज पुलिस कनौजिया के हिरासत के मुद्दे पर अभी चुप है। मामला पुलिस विभाग से जुड़ा है। इसलिए साहिबगंज पुलिस पूरी तैयारी के साथ एक-एक कदम आगे बढ़ा रही है। सोमवार को कनौजिया की गिरफ्तारी की घोषणा पुलिस कर सकती है। उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके बाद रिमांड पर लेकर पुलिस कनौजिया से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने 3 मई की शाम अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद रूपा की मां ने दो महिला दारोगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। पुलिस ने जांच में दोनों दारोगा-मनीषा कुमारी और ज्योत्सना महतो तथा हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी है। इस बाबत एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने एक बयान जारी किया है। इसमें पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि होने की बात है। साथ ही आत्महत्या के लिए निजी और व्यक्तिगत कारणों को जिम्मेदार माना गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पर कार्रवाई की बात है। जांच में स्पष्ट हो गया है कि आत्महत्या के लिए सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया ने प्रेरित करने के लिए काम किया।
रूपा तिर्की के कॉल डिटेल से यह बात सामने आई है कि उसने मरने से पहले चाईबासा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया से बातचीत की थी। एसके कनौजिया देवघर जिले के मधुपुर का रहने वाला है पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच टीम रूपा तिर्की के आत्महत्या मामले में तकनीकी सहायता के जरिए अपना काम कर रही है। उन्होंने बताया कि चाईबासा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया की बात रूपा तिर्की से अक्सर मोबाइल पर होती थी। वे लोग ट्रेनिंग के समय से ही एक दूसरे से संपर्क में थे। अक्सर बात होने की बात एसके कनौजिया ने खुद स्वीकार भी किया है। रूपा और कनौजिया दोनों 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। जांच में पुलिस के हाथ कई ऑडियो और वोडियो मिले हैं। इसके साथ कुछ तस्वीरें भी हैं। इसमें रूपा और कनौजिया साथ-साथ हैं। प्यार का नाटक कर कनौजिया ने रूपा के साथ निजी पलों का वीडियो बनाया और ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। वह रूपा से रांची से आदिवासीके नाम पर जमीन खरीदवाना चाहता है। रुपये भी मांगता था। जबकि रूपा चाहती थी कि वह उससे शादी कर ले। कनौजिया ऑडियो में रूपा की मां और बाहन को गाली देते हुए भी सुना जा सकता था। वह अपराधी की तरह व्यवहार करता था। वीडियो कॉल पर रूपा को नंगा होकर सामने आने को कहता था। इससे परेशान होकर रूपा यह कहती हुई सुनी जा सकती है कि मैं खुद को ही खत्म कर लेती हूं। तुमको कोई फायदा नहीं होगा। आत्महत्या से ठीक पहले का वाट्सएप चैट भी पुलिस को हाथ लगे हैं।