Home मध्य प्रदेश रेमडेसिवर इंजेक्शन को अनाधिकृत रूप से कालाबाजारी करने वाला पकड़ाया

रेमडेसिवर इंजेक्शन को अनाधिकृत रूप से कालाबाजारी करने वाला पकड़ाया

22
0

भोपाल । मुख्यमंत्री मध्य-प्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना काल में अतिआवश्यक वस्तु एवं दवायों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के विरूध्द अभियान चला कर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी पुलिस इकाईयों को कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वाले लोगो के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय एसटीएफ श्री विपिन कुमार माहेश्वरी द्वारा कोरोना महामारी से पीडित मरीजों को लगाये जाने वाले अति आवश्यक रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले संगठित गिरोह के संबंध में सूचना संकलन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ,इसी तारतम्य में आज दिनांक 08.05.2021 को एसटीएफ इकाई ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि सिवनी निवासी एक व्यक्ति ग्वालियर में रेमडेसिवर इंजेक्शन की बड़ी खेप कालाबाजारी करने हेतु आने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इकाई ग्वालियर सुश्री अंजना तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के निर्देशन में टीम गठित कर एक आरोपी को ग्वालियर रेल्वे स्टेशन के बाहर 05 नग रेमडेसिवर इंजेक्शन के साथ धेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी मुखबिर से 30 हजार रूपये प्रति इंजेक्शन की कीमत वसूल कर कालाबाजारी करने की फिराक में था। आरोपी ने पूछताछ पर सिवनी से रेमडेसिवर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर बेचने आना स्वीकार किया है। उक्त रेमडेसिवर इंजेक्शन किस माध्यम से आरोपी द्वारा प्राप्त किये गये थे एवं पूर्व में कितने इंजेक्शन बेचे गये है ,इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरूध्द थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध क्रमांक 16/2021 धारा 420,188 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मामला पंजीबध्द कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक चेतन सिंह बैस, निरीक्षक सत्यम सिंह गुर्जर, उनि अमित पाल, उनि आकाश चौहान, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर,प्र0आर0 उदय सिंह गुर्जर, आर0 रवि सिंह कुशवाह, आर0 अभिषेक तोमर, आर0चा0 काजी जावेद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here