इन्दौर । सांवेर क्षेत्र में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मांगलिया के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में ‘कोविड केयर सेंटर’ जल्द ही शुरू किया जायेगा। इसकी क्षमता 100 बिस्तरों की होगी।
यह जानकारी जल संसाधन मंत्री एवं इन्दौर जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने दी। उन्होंने कहा कि इन्दौर जिले में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता के अनुसार कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना की जा रही है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मांगलिया के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में कोविड केयर सेंटर जल्द ही प्रारंभ किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए शनिवार को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यहां जल्द ही कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होगा। इसकी क्षमता 100 बिस्तरों की होगी। प्रारंभ में 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। बाद में इसका विस्तार होगा। यहां चाय, नास्ता, खाना आदि की भी नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।