Home समाचार धरमजयगढ़ में कोरोना हर दिन लगा रहा शतक, आज भी मिला 114...

धरमजयगढ़ में कोरोना हर दिन लगा रहा शतक, आज भी मिला 114 कोरोना के नये पॉजिटीव मरीज

20
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना पूरे देश में हाहाकर मचा दिया है इससे बचने के लिए राज्य सरकार अपने-अपने हिसबा से उपाये कर रहे हंै कई राज्य तो लॉक डाउन लगा दिया है, ताकि कोरोना को हराया जा सके। छत्तीसगढ़ में भी 16 मई लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन लगाने के बाद कई जिले में कोरोना का रफ्तार कम हुआ है। लेकिन रायगढ़ जिले में कोरोना का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। जिले में 8 मई को 1086 मरीजों की पहचान हुई है, वहीं 14 लोगों ने कोरोना से जंग हार गये हैं। धरमजयगढ़ में कोरोना तो हर दिन शतक पार कर रहे हैं 8 मई को भी एंटीजन जांच में 107 व आरटीपीसीआर से 7 कुल 114 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाया गया है। धरमजयगढ़ में हर रोज कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है आज 48 वर्षीय जेलपारा निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से रायगढ़ अस्पताल में मृत्यु हुई है। वहीं नगरीय क्षेत्र के लिए थोड़ी से रहात की खबर है कि 8 मई को नगरीय क्षेत्र में 8 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है जो बाकि दिनों से बहुत कम है। कोरोना का इस तांडव के बाद भी लोग कोरोना गाइड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि क्षेत्र में कोरोना बेलगाम हो गये हंै। कोरोना ने तो ग्रामीण क्षेत्र को पूरी तरह जकड़ लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में अगर सही तरीके से जांच किया जाये तो एक गांव से बहुत अधिक मात्रा में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की संभावना है। कोरोना और तांडव न मचा सके। और इस खतरनाक वायरस को रोका जा सके इसलिए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। घर में रहे सुरक्षित रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here