Home समाचार कन्टेंटमेंट जोन वाले इलाकों का दौरा कर धरमजयगढ़ पुलिस ने समर्पण अभियान...

कन्टेंटमेंट जोन वाले इलाकों का दौरा कर धरमजयगढ़ पुलिस ने समर्पण अभियान के तहत बुजुर्ग महिला को दिए सूखा राशन

37
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।


वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए पुलिस समर्पण नाम का अभियान चला रही है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों की किसी भी प्रकार की समस्या में पुलिस उनकी मदद करती है। साथ ही किसी भी त्योहार पर पुलिस उन्हें अपने साथ शामिल कर खुशियां बांटती है। औऱ इसी क्रम में धरमजयगढ़ पुलिस ने आज समर्पण अभियान के तहत गांव के बुजुर्गों का हालचाल जाना उन्हें सूखा राशन दिया साथ ही धरमजयगढ़ क्षेत्र के कन्टेंटमेंट जोन वाले गांवों में भ्रमण कर कोविड के नियमों का पालन करने सरपंच तथा ग्रामीणों को समझाइस दिया। धरमजयगढ़ टीआई अंजना केरकेट्टा अपनी टीम के साथ थानाक्षेत्र के ग्राम रुपुंगा, नरकालो, जबगा और जमरगी डी जैसे कन्टेंटमेंट जोन वाले इलाकों का दौरा किया और इस दौरान ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों को कोविड से सम्बंधित जानकारियां भी दी, इसके अलावा समर्पण अभियान के अंतर्गत धरमजयगढ़ जेलपारा निवासी तिलोबाई यादव का हालचाल जाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें सुखा राशन सामग्री का वितरण किया। धरमजयगढ़ पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here