बिलासपुर । कोरोना वायरस के महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में दैनिक रोजी-मजदूरी करने वाले परिवार या ऐसे गरीब,असहाय परिवार जो अपने लिए राशन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ है। उनकी सहायता के लिए नगर निगम बिलासपुर द्बारा शुरू किया जा रहा है ’’डोनेशन आन व्हील्स’’ जो सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी मोहल्ले और घरों तक पहुंच कर सहायता करने के इच्छुक लोगों से राशन और आवश्यक सामग्री के साथ एकत्रित करेगी। महापौर रामशरण यादव ने शनिवार को डोनेशन वाहन की शुरुवात चांवल व दाल देकर शुरुवात की इस दौरान उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकाट की घड़ी में असहाय लोगो की मदद के लिए शहर के दानदाता आगे आए उन्होने अपील की है कि नगर निगम के इस डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत दान करें ताकि दान में मिली सामग्रियों को नगर निगम द्बारा ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। शनिवार से इसकी शुरुआत की गई है। शहर में 4 वाहनों को डोनेशन लेने के लिए महापौर ने रवाना किया। महापौर ने बताया कि जो भी दानदाता सामाग्री देगे उसका तुरंत रशीद नगर निगम के कर्मचारी दानदाताओं को उपलब्ध कराएंगे। दानदाता फोन करके भी निगम कर्मियों को बुला सकते है।
इन चार रूटों पर चली डोनेशन वाहन
रूट नं. 1 – नेहरू चौक से उस्लापुर क्रासिग,नेहरू चौक से तिफरा,नेहरू नगर,शांति नगर, मिनोचा कॉलोनी, कुदुदण्ड, 27 खोली, सकरी मंगला, शुभम विहार. प्रभारी – रमेश चौहान मो.9993596605
रूट नं.2- नेहरू चौक से गांधी चौक, राजेंद्र नगर चौक, तारबाहर चौक, विद्या नगर, विनोबा नगर, मगरपारा, तालापारा, मसानगंज तेलीपारा, भारतीय नगर, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गोंडपारा,जूना बिलासपुर, जूना बिलासपुर, सदर बाजार. प्रभारी- गोरेलाल दुबे मो.9993596539
रूट नं.3 – गांधी चौक, तारबाहर चौक, रेलवे क्षेत्र, टिकरापारा, दयालबंद, तोरवा, हेमुनगर, चुचुहियापारा, देवरीखुर्द, सिरगिट्टी, जगमल चौक, शंकर नगर प्रभारी- बद्री प्रसाद गुर्जर मो.9993596550
रूट नं. 4- सुभाष चौक, सीपत रोड, राजकिशोर नगर, बंगालीपारा, जोरापारा, जबड़ापारा, चांटीडीह, चिगराजपारा, नूतन कॉलोनी, कोनी, बहतराई, खमतराई, बिरकोना। प्रभारी- जितेंद्र कुमार झा मो.8959107094