बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पश्चिम बंगाल में हिंसा एवं अत्याचार के खिलाफ सांसद अरुण साव ने अपने निवास के सामने धरना दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद लगातार हो रहे हिंसा एवं अत्याचार के खिलाफ धरना करने का आह्वान किया था। उसी के तहत सांसद अरुण साव अपने निवास के सामने धरना दिया। इस अवसर पर सांसद अरुण साव ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। प्रतिपक्ष के विरूद्ध इस प्रकार की हिंसा अत्यंत निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिस प्रकार चिन्हित कर उनके घरों एवं दुकानों को आग लगाने एवं लूटने का अपराध किया गया वही बुरी तरह से मार पीट कर हत्या भी किया गया हैं जो कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुनियोजित ढंग से किया गया हैं। सरकार को उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।