मुम्बई । युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा किया है। हाल में निलंबित हुए आईपीएल में पृथ्वी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। इससे पहले इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म वापस हासिल की थी। पृथ्वी ने इस सत्र में टीम के लिए खेले 8 मैचों में 166.48 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथा स्थान हासिल किया। पृथ्वी के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हर्षल पटेल आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। आरसीबी के इस गेंदबाज ने इस सत्र की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट लेने के साथ की है। इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 17 विकेट लिए। आईपीएल स्थगित होने से पहले तक वह सबसे ज्यादा विकेट लेकर पहले स्थान पर आ गये हैं।
आवेश खान: युवा तेज गेंदबाज आवेश ने अपनी लाइन और लेंथ से सबको प्रभावित किया। आवेश सत्र के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल की ओर से सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले में शामिल थे। उन्होंने टीम को आठ मैचों में छह में जीत के साथ शीर्ष स्थान दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई। आवेश ने दिल्ली की ओर से 8 मैच खेले और 7.70 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। देवदत्त पडिक्कल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 52 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 20 साल के खिलाड़ी ने 11 चौके और 6 छक्के लगाये। पडिक्कल ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी शानदार परफॉर्म किया था। साथ ही उनका घरेलू सत्र भी काफी शानदार रहा है।
चेतन सकारिया: राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपनी ओर से शानदार गेंदबाजी की पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। सौराष्ट्र के इस तेज गेंदबाज ने सात मैचों में 23.14 के स्ट्राइक रेट और 31.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के क्लासी बल्लेबाजी रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले सत्र की तरह ही इस सत्र में भी अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। इस सत्र में उन्होंने 7 मैचों में दो अर्धशतक के साथ 197 रन बनाए हैं। वहीं यूएई में पिछले सत्र में उन्होंने लगातार तीन अर्द्धशतक लगाये थे।