Home खेल विदेशी टी20 लीग से करार करते समय ध्यान रखें : ग्रीनबर्ग

विदेशी टी20 लीग से करार करते समय ध्यान रखें : ग्रीनबर्ग

84
0

मेलबर्न । कोरोना महामारी के कारण जिस प्रकार आईपीएल निलंबित किय गया है। उससे खिलाड़ियों को भी स्वदेश वापसी में दिक्कतें हो रही हैं। उसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने खिलाड़ियों से कहा है कि आने वाले समय में विदेशी टी20 लीग से करार करने से पहले उससे जुड़े खतरे भी जान लें। सीए ने भारत से आने वालों पर सख्त पाबंदी लगाते हुए कम से कम उनके स्वदेश लौटने पर 15 मई तक के लिए रोक लगायी है।  ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दल को कुछ समय मालदीव में बिताना होगा। ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘ इससे भविष्य में खिलाड़ियों के मन में करार को लेकर संशय रहेगा। इसलिए करार से पहले खिलाड़ी समझ से काम लें। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण हमारी आंखों के सामने दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। वहीं भारत) में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है।’ एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाये ने संक्रमण के मामले पाये जाने पर टूर्नामेंट को बीच में छोड़ दिया थी और स्वेदश लौट गये थे। ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी आजादी का आनंद उठा रहे हैं पर भारत में हाल बेहद खराब हैं। इससे कुछ खिलाड़ियों को सीख मिलती है कि आप कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी बातों की जांच जरुर कर ले।’ ग्रीनबर्ग ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई दल के कई सदस्य इस समय चिंता और तनाव का सामना कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब स्वदेश लौटेंगे तो हम उनकी सहायता के लिए तैयार रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here