Home विदेश मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद बम धमाके में घायल

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद बम धमाके में घायल

23
0

माले । मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद नशीद एक बम धमाके में घायल हो गए। घटना के वक्त नशीद अपने घर से निकलकर गाड़ी में बैठ रहे थे, इसी दौरान गाड़ी के पास ब्लास्ट हुआ। नशीद के सिर और पेट में काफी जख्म हैं। उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां खबर लिखे जाने तक उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे साफ तौर पर आतंकी हमला माना है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नशीद पर हुए हमले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा- हम इस खबर को सुनकर फिक्रमंद हैं। उम्मीद करते हैं कि नशीद जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। नशीद की कार के पास हुआ धमाका काफी बड़ा था। नशीद खुशकिस्मत रहे कि धमाका जिस वक्त हुआ वे अपनी गाड़ी से कुछ दूर थे। धमाके में उनका एक बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। नशीद को फौरन राजधानी माले के सबसे बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नशीद ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनके देश में अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठन पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें कुछ स्थानीय लोगों का साथ मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here