इस्लामाबाद । पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय और डिप्लोमैट्स प्रधानमंत्री इमरान खान की एक टिप्पणी से बेहद खफा हैं और बगावत के मूड में नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने सोमवार को सऊदी अरब में तैनात पूरे पाकिस्तानी मिशन को सस्पेंड करते हुए उन्हें देश लौटने का आदेश दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद इमरान ने एक पब्लिक प्रोग्राम में दूसरे देशों में तैनात अपने डिप्लोमैट्स को भ्रष्टाचार और कामचोरी से बाज आने की वॉर्निंग दी थी। अब विदेश मंत्रालय के तमाम अफसरों को प्रधानमंत्री की यह चेतावनी खटक रही है। बात सिर्फ रियाद एम्बेसी की थी और इमरान ने पूरे विदेश मंत्रालय को कठघरे में खड़ा कर दिया। इसके बाद विदेश मंत्रालय का तमाम स्टाफ और दूसरे देशों में तैनात पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स नाराज हो गए। उन्होंने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और विदेश सचिव से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के रवैये पर सख्त नाराजगी जाहिर की। एक डिप्लोमैट ने विदेश सचिव से कहा- हम बलि का बकरा बनने के लिए तैयार नहीं हैं।