Home देश देश में एक ‎दिन में कोरोना के 4,14,188 नये मरीज, 4000 लोगों...

देश में एक ‎दिन में कोरोना के 4,14,188 नये मरीज, 4000 लोगों की मौत

103
0

नई ‎दिल्ली । देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हुए और  3,915 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,34,083 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 36,45,164 हुई है। सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य महाराष्ट्र (62,194), इसके बाद कर्नाटक (49,058), केरल (42,464), उत्तर प्रदेश (26,622) और तमिलनाडु (24,898) हैं। इन पांच राज्यों में नए मामलों का 49.55 प्रतिशत हिस्सा है, जिसमें अकेले महाराष्ट्र ताजा संक्रमण के 15.02 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार है। महाराष्ट्र (853) में अधिकतम कोरोना के केस और मौतें  हुईं, इसके बाद उत्तर प्रदेश  जहां मौत का आंकड़ा (350) रहा। महामारी की दूसरी लहर के दौरान, महाराष्ट्र ने केवल चार महीनों में 18,000 से अधिक कोविड-संबंधी मृत्यु दर्ज की है। हालाँकि, राज्य में 2020 में पहली लहर के दौरान मामले की मृत्यु दर अधिक थी। जैसा कि भारत ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति की कमी के बीच कोविड -19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है, शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं ने देशव्यापी तालाबंदी की वकालत करते हुए कहा है कि देश के लिए वायरस ट्रांसमिशन की इस श्रृंखला को तोड़ने वाला एकमात्र विकल्प लॉकडाउन हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here