बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा लॉकडाउन के दौरान कॉरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है, जिसके परिपालन में दिनांक 04.05.2021 को रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा अपनी-अपनी दुकानों से नियम विरुद्ध सामान बेचने वाले निम्न संचालकों के विरुद्ध धारा 209, 270 भादवि की कार्यवाही की गई अपराध कायम कर आरोपी संचालकों की गिरफ्तारी की गई। ग्राम सेमरा में महामाया किराना दुकान का संचालक रामभजन साहू पिता-सहेत्तर साहू उम्र 49 साल साकिन सेमरा चपोरा थाना रतनपुर ग्राम-लखराम चौक में देवांगन किराना स्टोर का संचालक शत्रुहन देवांगन पिता लालजी देवांगन उम्र 50 साल निवासी लखराम थाना रतनपुर उक्त किराना दुकान संचालकों द्वारा दुकान खोलकर दुकान में भीड़ लगाकर सामान बिक्री करते हुए मौके पर पकड़ा गया एवं पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध करते हुए रतनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है, तथा नगर में बिना मारक के धूम रहे लोगों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे 04 अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है, रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र के लोगों से लॉकडान नियमों का पॉलन करने की अपील कर पेट्रोलिंग की जा रही है, तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी सक्त कार्यवाही की जायेगी उक्त कार्यवाही निरीक्षक हरविंदर सिंह ए.एस.आई हेमंत सिंह प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा आर. 842 रामलाल सोनवानी आर 1456 कृष्ण कुमार माकों द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान की गई।