भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए नगर निगम, भोपाल द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में 20 से अधिक बडी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं टेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर निरंतर की जा रही है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्रों/कालोनियों, बाजारों, कार्यालयों एवं संस्थानों में सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल द्वारा 20 से अधिक बडी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं टेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से गुरूवार को 74 बंगला, 45 बंगला, श्यामला हिल्स, चार इमली, एम.पी.नगर जोन-1, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, मानव संग्रहालय, जज कालोनी, नादिर कालोनी, दूरदर्शन कालोनी, पॉलीटेक्निक, कमला पार्क, मोती मस्जिद, इकबाल मैदान, रॉयल मार्केट, लालघाटी, बैरागढ़, भैंसाखेड़ी, कीलनदेव परिसर, सरला पैराडाइस, रीगल टाउनर, सौम्या पार्क, संयुक्त विहार, आधारशिला, प्रगति नगर, पलाश परिसर, तुलसी विहार फेस-1, होशंगाबाद रोड, इण्डस टाउन फेस-1 से फेस-5, खजांची बाग, राजेन्द्र नगर, खुशीपुरा, विजय नगर, चांदबड, पुष्पा नगर, शिव नगर, बसंतकुंज, गणेश मंदिर, ई-7 अरेरा कालोनी, द्वारकाधाम, आवास विकास कालोनी, नयापुरा, कम्फर्ट हाईट कालोनी, हालमार्क सिटी, कजलीखेडा, दुर्गेश विहार, लेबर कालोनी, भरत नगर, ममता नगर, रत्नागिरी, इन्द्रपुरी, अशोका गार्डन इत्यादि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों सहित स्मार्ट सिटी कार्यालय, हमीदिया अस्पताल, चिरायु हॉस्पिटल, भोपाल हॉस्पिटल, हबीबगंज थाना, बागसेवनिया थाना, अयोध्या नगर थाना, शाहपुरा थाना, पिपलानी थाना, निशातपुरा थाना, मिसरोद थाना, एम.पी.नगर थाना, गोविन्दपुरा थाना, हनुमानगंज थाना, कमला नगर थाना, बावड़िया थाना, शाहजहांनाबाद थाना, श्यामला हिल्स थाना, कोहेफिजा थाना, टी.टी.नगर थाना, मंगलवारा, जहांगीराबाद थाना, पी.एच.क्यू. स्पेशल ब्रांच, भदभदा विश्रामघाट, सुभाष नगर विश्रामघाट, झदा कब्रिस्तान आदि में भी एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।