Home छत्तीसगढ़ कृषि छात्रों की स्कॉलर शिप लंबित होने पर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

कृषि छात्रों की स्कॉलर शिप लंबित होने पर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

21
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृषि छात्रों की पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप लम्बित होने पर एनएसयूआई ने उचित माध्यम से ज्ञापन सौपकर सम्बन्धित मंत्री व अधिकारियों तथा प्रशासन के आला अफसरों के सम्मुख मामले को संज्ञान में लाया है। ताकि जल्द से जल्द छात्रवृति आबंटन की कार्यवाही हो सके। अधिकांश छात्र अपनी छात्र वृति से पढ़ाई का खर्च वहन करते हैं। समय मे छात्र वृति न मिलने से उन पर अतिरिक्त भार इस कोरोना काल मे पड़ रहा है। अतः समस्त कर्तव्यस्थ प्रशासन के अधिकारियों से छात्रवृत्ति सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा है। एनएसयूआई के आशीष रावल, दीपक पतरे, सुजीत सुमेर, विकराल साहू, हरेंद्र टोंडे, सम्रत साहू, अभिषेक व्यास, शुभम शर्मा, मनदास बंजारे, सैयद सऊद, सत्येंद्र गुप्ता आदि ने शीघ्र स्कॉलर शिप दिए जाने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here