Home मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण पर आंकडों से काबू पाने की तैयारी

कोरोना संक्रमण पर आंकडों से काबू पाने की तैयारी

27
0

 भोपाल । कोरोना संक्रमण पर आंकडों से काबू पाने की तैयारी राजधानी  में  की जा रही है। यही वजह है ‎कि रोजाना एक जैसे आंकडे सीएमएचओ द्वारा जारी किए जा रहे हैं। संक्रमित मरीजों की जो रोजाना संख्या बताई जा रही है, लैब से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट में उससे दोगुना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इसके बावजूद कागजों पर कोरोना संक्रमण कम होते दिखाया जा रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या अधिक बताई जा रही है। यह हम नहीं बल्कि प्रशासन, सीएमएचओ और हेल्थ बुलेटिन के आंकडों से ही स्पष्ट हो रहा है। एक तरफ तो दावा किया जा रहा है कि सैपलों की संख्या बढ रही है, वहीं दूसरी तरफ मरीजों की संख्या घट रही है, जबकि लैब से जो रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उसमें संक्रमित सैंपल 30 फीसद पाए जा रहे है। सभी एसडीएम को जो सूची जारी हो रही है, उसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक होती है। देर शाम को जो आंकडे सीएमएचओ जारी कर रहे है, उसमें औसत आंकडे ही जारी होते हैं। वहीं हेल्थ बुलेटिन में एक दिन पुराना डाटा बताया जा रहा है। सीएमएचओ द्वारा देर रात जारी सूची के अनुसार बुधवार को शहर में 1584 संक्रमित मरीज मिले है। यह मरीज शहर में विगत दिनों लिए गए 7300 सैंपलों की जांच में सामने आए है। इस तरह शहर में संक्रमण दर 21 फीसद है। वहीं 1856 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है। सीएमएचओ के अनुसार छह व्यक्ति की मौत बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में हुई है। इधर, एसडीएम्स को लैब से जो संक्रमित मरीजों की सूची प्राप्त हुई है, उसमें 1756 संक्रमित मरीज मिले है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज कोलार में 394 मिले है। वहीं गोविंदपुरा में 185, टीटी नगर में 131 बैरागढ में 104, शहर में 61, हुजूर में 34, एमपी नगर सर्किल क्षेत्र में 77 संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 51 मरीज अन्य जिलों के है, जिनका उपचार शहर के कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है। वहीं विश्राम घाटों से प्राप्त आंकडों के अनुसार शहर में बुधवार को 117 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा 55 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में हुआ है। इसमें से 33 भोपाल व 22 अन्य जिलों की देह थी। वहीं सुभाष नगर में 43, बैरागढ में 15 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार हुआ। झदा कब्रस्तान में चार संक्रमित शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया है। इधर, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शहर में 1579 संक्रमित मरीज मिले है। इसें मिलाकर शहर में 98 हजार 55 संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके है। वहीं 770 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार 1804 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए है। वहीं वर्तमान में 11 हजार 107 मरीज अभी सक्रिय संक्रमित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here