कोरबा न्यूज पेपर वितरक व हॉकरों द्वारा परिवहन नगर, नया बस स्टैंड जोन में मंगलवार को समाचार पत्रों का वितरण नहीं किया गया। इस संबंध में न्यूज पेपर वितरक व हॉकरों ने बताया कि वे कोरोना महामारी के समय भी अपनी जान जोखिम में डाल कर दायित्वों का निर्वहन करते हुए घर-घर समाचार पत्रों को पहुंचाते आ रहे हैं। कोरबा जिला दैनिक समाचार पत्र वितरक संघ ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन से मांग की है कि वितरक व हाकरों को कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए तथा इससे संबंधित सभी सुविधाएं दी जाएं ताकि जोखिम भरे कार्य करते समय संक्रमित या मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को सहायता मिल सके। इंश्योरेंस का लाभ भी इन्हें दिया जाए। सभी दैनिक समाचार पत्र वितरकों को पेट्रोल लेने की सुविधा दी जाए। इसके अतिरिक्त पेपर वितरण के बाद पेपर बिल वसूली के लिए समय प्रशासन द्वारा दिया जाए ताकि पेपर कंपनी का बिल समय पर भुगतान किया जा सके। प्रशासन द्वारा केवल वितरण का समय सुबह 6 से 8 व संध्या में 2 घंटा दिया गया है लेकिन बिल वसूली का समय नहीं रहने के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।