Home खेल आईपीएल में फर्जी तरीके से प्रवेश करने वाले दो लोगों को...

आईपीएल में फर्जी तरीके से प्रवेश करने वाले दो लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा गया

13
0

नई दिल्‍ली । आईपीएल का 14वें सत्र हालांकि निलंबित हो गया है पर इसमें 2 मई को राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये मैच में फर्जी तरीके से प्रवेश का प्रयास कर रहे दो लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम की धाराओं के तहत दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है।  इस मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने हैदराबाद को 55 रनों से हराया था। ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सत्र को स्‍थगित कर दिया था।

वहीं बीसीसीआई की तरफ से यह कहा गया है कि टूर्नामेंट को सिर्फ स्थगित किया गया है। अब बोर्ड टी20 लीग के लिए नए विंडो की तलाश कर रहा है हालांकि व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए यह आसान नहीं होगा। आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा कि टी20 लीग के बचे हुए 31 मुकाबले विश्व कप से पहले या बाद में कराए जा सकते हैं। इसके लिए हम विंडो की तलाश कर रहे हैं। गौरतलब है कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामलों के कारण आईपीएल को स्थगित करने से बीसीसीआई को लगभग 2500 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here