सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के फैसले को सही बताया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वॉन ने ट्वीट किया, आईपीएल को स्थगित करने का फैसला बहुत समझदारी भरा लगा। उन्होंने साथ ही लिखा, जब बायो बबल के अंदर भी संक्रमण के मामले आने लगे तो उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा था। साथ ही उम्मीद जतायी कि भारत में सभी लोग सुरक्षित होंगे और विदेशी खिलाड़ी अपने परिवार तक पहुंच सकेंगे।
वहीं आईपीएल रद्द होने को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्तमान समय में कोविड-19 के हालात पर नजर रखते हुए बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लीग को स्थगित करने का फैसला किया। हम खिलाड़ियों, इसमें शामिल लोगों, कर्मचारियों, मैदानों, मैच अधिकारियों, हर एक व्यक्ति जो इसमें शामिल है, की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहते थे। वहीं विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश सुरक्षित भेजने पर आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, हमें उन्हें स्वदेश भेजने की जरूरत है और हम ऐसा करने का तरीका तलाश लेंगे।”