Home देश नड्डा की मौजूदगी में बंगाल के भाजपा विधायकों ने ली हिंसा की...

नड्डा की मौजूदगी में बंगाल के भाजपा विधायकों ने ली हिंसा की राजनीति का विरोध करने की शपथ

31
0

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली और ठीक उसी समय भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने बंगाल में हिंसा और अराजकता का विरोध करने और गणतंत्र की स्थापना के लिए अपने समर्थकों के साथ मजबूती के साथ खड़े होने की शपथ ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हुई पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सभी को ठीक 10.45 बजे शपथ दिलाई।

ममता बैनर्जी ने 10.45 बजे लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है, जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था। पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बीच नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। वह लगातार हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों से मिल रहे हैं।

भाजपा प्रमुख नड्डा ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा भी किया जिनके घरों में घुसकर कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और लूटपाट की। राज्य में सशक्त विपक्ष के रूप में उभरी भाजपा का कहना है कि वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी, लेकिन उसे वोट देने वाले राज्य के 2 करोड़ 28 लाख लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here