भोपाल । आगामी 26 मई को पडने वाले साल के पहल चंद्रग्रहण के बाद कोरोना वायरस का कहर थम जाएगा। राजधानी के ज्योतिषियों के अनुसार इस माह जहां छह ग्रह अपनी राशियां बदलेंगे, वहीं साल के पहले चंद्रग्रहण का योग भी इसी माह बन रहा है। इसके चलते देश व प्रदेश में काफी उथल-पुथल की स्थिति बनेगी। चंद्रग्रहण यानी 26 मई के बाद देश व प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लग सकती है। मई माह ग्रहों और ज्योतिष के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार एक तो इस माह चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है, जो कि वृश्चिक राशि में पड़ेगा और दूसरी ओर 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है। महाभारत के समय भी ऐसे योग बने थे। इसलिए भी इस वर्ष को अहम माना जा रहा है। राजधानी के एक अन्य ज्योतिषाचार्य के अनुसार सबसे पहले बुध्दि के राजा और करियर के संचालक माने जाने वाले बुध ग्रह पिछले सप्ताह मेष से वृष राशि में चले गए। उसके बाद चार मई को प्यार और सौंदर्य के कारक शुक्र देव अपनी ही राशि वृष में संचार करेंगे। उसके बाद 14 मई को सम्मान के देवता सूर्यदेव वृष राशि में आएंगे। फिर 23 मई को न्याय के देवता कहलाने वाले शनि देव वक्री चाल से चलना आरंभ करेंगे। 26 मई को बुध वृष से निकलकर मिथुन में आएंगे। उसके बाद 28 मई को शुक्र वृष से निकलकर मिथुन में आएंगे। इसके साथ ही 26 मई को चंद्रग्रहण होने से ज्योतिष के लिहाज से काफी उथल-पुथल हो सकती है। इन सभी बदलावों से इन छह राशियों के लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। बहरहाल वर्तमान में कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया को अधमरा कर दिया है। इसके कहर के थमने का अभी तक कोई सटीक अनुमान सामने नहीं आया है।