Home समाचार लैलूंगा में आज मिले 88 नये कोरोना पॉजिटीव मरीज, ग्रामीण क्षेत्र में...

लैलूंगा में आज मिले 88 नये कोरोना पॉजिटीव मरीज, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना हुआ बेकाबू, कोरोना गाइड लाईन पालन नहीं करने का है नतीजा

24
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना का दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है जिसमें बड़े वृद्धा युवक दिन पर दिन चपेट में आ रहे हैं। जिसमें कोरोना से होने वाले संक्रमण की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। इसी कोरोना वायरस ने पिछले वर्ष कोहराम मचाया था। जिसको देखते हुए राज्य सरकार इस बड़ी महामारी में शक्ति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। जिला प्रशासन ने कोरोना की रफ्तार कम हो इसके लिए पूरे जिले को 16 मई तक लॉक डाउन किया है, लॉक डाउन के बाद भी कोरोन का रफ्तार कम नहीं हो रहा है। 4 मई को जिले में 1220 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। कोरोना ने लैलूंगा क्षेत्र में भी तांडव मचा रहा है। लैलूंगा में हर दिन नए संक्रमितों की संख्या शतक के आसपास है। क्षेत्र में 4 मई को 88 नये कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि बीपीएम अश्वनी साय ने की है। लैलूंगा शहर में भी कोरोन हर गली मोहल्ले में फैल रखा है, लैलंूगा के ग्रामीण क्षेत्र में तो कोरोना पूरी तरह बेकाबू होता जा रहा है स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में महुआ की अवैध खरीदी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाये, ताकि कोरोना पर बे्रक लगे, ओडिसा के महुआ व्यापारी सेटिंग कर लैलूंगा में आकर महुआ की खरीदी कर रहा रहा और कोरोना गाइड लाईन का धज्जियां उड़ाते हुए महुआ खरीद रहे हैं। जिसका नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्र में भारी मात्रा में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। कोरोना का आंकड़ा दिनों दिन खतरनक होता जा रहा है इसकी कड़ी को तोडऩा अतिआवश्यक हो गया है। नहीं तो खतरनाक रूप में तबदिल हो सकता है। इसलिए शासन-प्रशासन के दिशनिर्देशों का पालन करें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here