जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। देश में कोरोना का संकट छाया हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना बेकाबू हो गया है। जिसके कारण प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। आज रायगढ़ जिले में 1220 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं जिले में 782 लोगों ने कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। रायगढ़ जिले में हर रोज कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है, धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है। इकाई दहाई सैकड़ा से पार होकर अब दोहरा शतक के करीब पहुंच गया है। 4 मई को धरमजयगढ़ क्षेत्र में 175 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। नए संक्रमितों में शहरी क्षेत्र से 25 व ग्रामीण क्षेत्र से 150 व्यक्ति शामिल हैं। जिसमें शहर के ज्यादातर वार्ड तेंदुमार, पतरापारा, बेहरापारा, नीचेपारा, पीपरमार, सिविल लाइन से संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं छाल क्षेत्र में 37 लोगों की जांच की गई जिसमें से 19 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज 100 से ज्यादा लोग कोरोना से लड़कर स्वस्थ भी हुए हैं। जानकारों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों के शादियों में हो रही भीड़ भी बढ़ते आंकड़ों का एक कारण है। सार्वजनिक तौर पर तालाबों में स्नान करना सार्वजनिक हैंडपंपों से पानी भरना भी कारण हो सकता है? इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग शासन के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिन्हें बिना मास्क या शोसल डिस्टेंडिंग का उल्लंघन करते हुए देखा जा सकता है। नगर में अब किसी भी प्रकार का कोई चेकिंग नहीं हो रहा है लोग खुलेआम मोटरसायकल में 3 सवारी बिना मास्क लगाए दिन भर घूमते फिरते रहते हैं इनको टोकने वाला कोई नहीं है। शुरुआती लॉक डाउन में पुलिस विभाग बिना मास्क, बेवजह घूमने वालों पर चलानी कार्यवाही कर रहे थे, जिसके कारण सड़क पर बेवजह घूमने वाले नहीं दिख रहे थे, चलानी कार्यवाही नहीं होने के कारण सड़क पर फालतू घूमने वाले फर्राटे भर रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं होने के कारण धरमजयगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है। कोरोना के इस कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहे।