Home Uncategorized घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने नगर वासियों के हित में...

घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने नगर वासियों के हित में एक लाख रुपए की अनुशंसा, कोरोना के रोकथाम हेतु स्टीम(भाँप), आक्सिमीटर मशीन व ग़रीबो के सुविधा हेतु राशन सामग्री ख़रीदी करने दिया निर्देश

88
0

घरघोड़ा-जोहार छत्तीसगढ़।

जैसे जैसे कोरोना महामारी का दूसरा लहर बढ़ते जा रहां वैसे वैसे कुछ जनप्रतिनिधि लगातार सब कुछ त्याग कर आम व ग़रीबों की सेवा करने में अपना सब कुछ न्योछावर कर रहे है
ऐसा ही कुछ घरघोड़ा क्षेत्र के लिए एक पुराना नाम जो एक दशक से लोगों की ज़ुबान पर आते ही उम्मीद बनकर बैठ पड़ता है
जी हाँ उस्मान बेग जो की एक सामान्य गरीब परिवार से निकलकर छात्र राजनीत से होते एक सक्रिय जनप्रतिनिधि बनकर बाक़ीयो के लिए मिशाल बनकर कार्य करते नज़र आते रहते है
इनका दख़ल व बोलबाला न सिर्फ़ नगर बल्कि ब्लाक के साथ साथ ज़िले की राजनीति व सामाजिक कार्यो में आगे आता है
हम बात कर रहे है वर्तमान में कोरोना के दूसरे लहर पर जिसमें सक्रिय युवा नेता नगर पंचायत घरघोड़ा उपाध्यक्ष, जिला एनएसयुआई के अध्यक्ष उस्मान बेग व उनकी टीम लोगों के लिए ज़मीन पर रहकर न कार्य कर रही बल्कि उन्हें यथा सम्भव अपने हिसाब से मदद भी कर रहे है
वर्तमान में अपने व एक दर्जन से ऊपर पार्षदों के मानदेय को मुख्यमंत्री राहत को कोश में भेजकर उन्होंने प्रदेश के चिंता करने के साथ साथ नगर वाशियो के लिए एक लाख रुपए गरीब मरीज़ों के लिये स्टीम (भाँप), आक्सीमीटर मशीन व राशन सामग्री ख़रीदने नप अधिकारी को निर्देश दिया है
इन सामग्रियों के उपलब्ध होने से निश्चित ही हर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी
वही नगर व क्षेत्र के लोगों की दुआएँ उस्मान बेग व टीम को मिल रही व इस महामारी में लगातार लोगों के मदद करने को लेकर तारीफ़ हो रही है
उस्मान बेग का कहना है कि ये समय बड़ा कठिन है व इस समय लोगों के साथ उनके बीच रहकर उनके तकलीफ़ों को दूर करने के लिए है , मेरे से जो हो पाएगा मैं अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए करूँगा
लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच उस्मान बेग आम लोगों में जागरूकता फैलाने, टीकाकरण सुनिश्चित करने के साथ साथ लाँकडाउन के दरमियान आरही उनके समस्याओं को सुलझाने में लगातार लगे हुए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here