Home समाचार धान एवं टीएसएस समिति का हाल बेहाल मौसम के मिजाज प्रतिदिन हो...

धान एवं टीएसएस समिति का हाल बेहाल मौसम के मिजाज प्रतिदिन हो रहा है परिवर्तन:रविंद्र राय

65
0

धरमजयगढ़.जोहार छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ सरकार ने चालू वर्ष में बंपर धान की खरीदी टीएसएस समिति के माध्यम से खरीदी किया है जिले के लगभग 89 व नया 15 समिति मिलकर समिति के माध्यम से अपना टारगेट पूरा किया है परंतु सभी खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं हो पाया धान प्रति बैग लगभग 3 किलो तपती धूप में सूखती आ रहा है एवं आंधी तूफान भी चालू हो गया है जून माह में बारिश पश प्रारंभ हो जाएगा समय रहते धान का उठाव नहीं हुआ तो समिति प्रबंधक और संचालक मंडल को लंबी चौड़ी नुकसान उठाना पड़ेगा समिति क्रमांक 266 धर्मजयगढ़ धान उपार्जन केंद्र एवं उप केंद्र दुर्गापुर में लगभग 80 हजार क्विटल धान खरीदी किया गया है दोनों केंद्रों में अभी तक 30 हजार क्विंटल धान का उठाव नहीं हुआ। पिछले दिनों एक मिलर द्वारा चार गाड़ी धान का उठाव किया जिसमें प्रति बैग लगभग 3 किलो सूक्ति आया इधर मौसम अपना मिजाज दिखा रहा है बारिश हुआ आंधी तूफान चालू हो गया है। धान खरीदी प्रांगण में शेड ना होना खुले में रखा धान पर्याप्त त्रिपाल ना होने के कारण यदि बारिश हो गया तो धान सड गल कर खराब हो जाएगा। वही हाल नया धान उपार्जन केंद्र गेरसा का है यदि समय रहते धान नहीं उठाया और एक बारिश हुआ तो धान उपार्जन केंद्र गेरसा तक गाड़ी नहीं पहुंच पाएगा। पिछले खरीदी वर्ष में समिति लगभग 24 लाख रुपया धान सूक्ति के नाम से राज्य शासन जमा करवा लिया जिसमें धान बारिश में भीगने के कारण अमानक भी हो गया था समिति को दबाव के कारण यह समस्त भरपाई बाजार से उधार लेकर किया समिति के कर्मचारियों को मासिक वेतन भुगतान की समस्या पैदा हो रही है समिति प्रबंधकों व संचालक मंडल को धान उठाना न होने के कारण भरपाई व शासन की कार्यवाही का डर सता रहा है। विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है और मिलर को धान संग्रहण केंद्र से उठाओ के लिए डीओ नहीं काट रहे हैं यही हाल जिले के लगभग सभी धान उपार्जन केंद्र का है सभी 15 मई तक यदि धान उठाना झूठा हो जाए तो समिति को नुकशान उठाना पड़ेगा और यदि तेज बारिश वाह आंधी तूफ ान चलेगा तो समिति के पास पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here