बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पी आर रामचंद्र मेनन के आदेश पर हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल दीपक तिवारी ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को कोविड पीरियड में हाईकोर्ट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला न्यायालय और न्यायाधीशों को निर्देश दिए हैं कि.. वे भी नोडल अधिकारी नियुक्त करें.. न्यायालयीन अधिकारी और कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण और आपातकाल में दवा और सुविधा मिल सके, इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं.. नोडल अधिकारियों को जिला प्रशासन और औषधि प्रशासन से मिलकर न्यायालयों के अधिकारी कर्मचारियों के लिए व्यवस्था उपलब्ध करानी है.. न्यायालय का यह आदेश इस पत्र के बाद आया है.. जिसमें न्यायालयीन कर्मचारियों के संघ ने पत्र लिखकर परेशानी से अवगत कराया था.. कर्मचारियों ने कोविड संक्रमण होने के बाद बेड और वेंटिलेटर सुविधा नहीं मिलने और इससे घबराहट की स्थिति निर्मित होने के बारे में बताया था.. पैनिक स्थिति निर्मित न हो इसके लिए हाई कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है..