कोरबा नगरीय निकाय क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में घुन लगा खराब चना का वितरण किया जा रहा है। यह शिकायत लगभग सभी राशन दुकानों से मिल रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले दो माह से नगर निगम क्षेत्र कोरबा की राशन दुकानों में घुन लगा चना का वितरण किया जा रहा है। दुकान संचालकों से शिकायत करने पर कहा जा रहा है कि शासन से जो चना जैसा मिल रहा है हम वैसा वितरित कर रहे हैं। शासन ही घुन लगा चना उपलब्ध करा रहा है। वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते।
राशन दुकान संचालकों के इस जवाब के बाद काफी लोग घुन लगा चना ले रहे हैं, लेकिन बहुसंख्यक राशनकार्ड धारी चना नहीं ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस बात की तत्काल जांच करना चाहिए कि क्या वास्तव में सभी दुकानों को आबंटित समूचा चना घुन लगा हुआ है या घुन लगा चना की आड़ में राशन दुकानदार फर्जीबाड़ा कर चना की अफरा तफरी करने की सुनियोजित योजना पर काम कर रहे हैं।