Home खेल कोहली बोले- फ्रेंचाइजी बेंगुलुरु सहित अन्य शहरों में ऑक्सीजन के लिए बुनियादी...

कोहली बोले- फ्रेंचाइजी बेंगुलुरु सहित अन्य शहरों में ऑक्सीजन के लिए बुनियादी ढांचे के लिए आर्थिक मदद करेगी

17
0

अहमदाबाद । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्सीजन के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए ब्लू जर्सी की नीलामी करेगी। सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स की ओर से वीडियो जारी किया गया है। जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी की ओर से इस महामारी में मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘टीम आने वाले मैच में ब्लू जर्सी पहनकर उन लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करेगी, जिन्होंने कोरोना काल में PPE किट पहनकर लोगों की जान बचाने के लिए काम किया।’ उन्होंने आगे कहा कि ब्लू किट पर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे लोगों को सम्मान देने के लिए संदेश भी लिखेंगे। वहीं बेंगलुरु सहित ऐसे शहरों की पहचान की है, जहां पर ऑक्सीजन के लिए बुनियादी ढांचे तैयार करने के लिए मदद की जरूरत है। इसके लिए धन जुटाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here