जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। देश राज्य जिले के साथ साथ धरमजयगढ़ विकासखंड में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। हर दिन इस क्षेत्र में सैंकड़ों कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की जा रही है। जिसमें से ज्यादातर संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। लेकिन जो मरीज गम्भीर हो जा रहे हैं उनको अन्यत्र भेज दिया जा रहा है। वहीँ प्राथमिक उपचार भी यहाँ नहीं हो पाता है। जिसका मुख्य कारण है धरमजयगढ़ में कोविड केयर सेंटर का नहीं होना। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता महेश चैनानी ने उक्त बातें बताते हुए कहा कि धरमजयगढ़ में कोविड केयर सेंटर का नहीं होना हम सबके लिए बड़ा ही दुर्भाग्य है। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि यहाँ के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोविड केयर के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे लग रहा था कि जल्द ही यहाँ सेंटर की शुरुआत होगी। लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल दिखाई नहीं दे रहा है। थोड़ा सा परेशानी होने पर कोरोना मरीज को रायगढ़ या अन्य जिलों में ईलाज के लिए जाना पड़ रहा है। कोविड केयर सेंटर बन जाने से क्षेत्र के लोंगों को बहुत ही राहत मिलेगी।लेकिन शासन प्रशासन क्यों इस ओर पहल नहीं कर रही है। जबकि जिले के अन्य कई विकासखण्डों में कोविड सेंटर की स्थापना हो चुकी है। जबकि धरमजयगढ़ के अंतिम छोर में बसे गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर होगा।