Home खेल अंपायर मेनन की पत्नी और मां कोरोना संक्रमित

अंपायर मेनन की पत्नी और मां कोरोना संक्रमित

16
0

नई दिल्ली । भारत के चोटी के अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हट गए हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने आईपीएल के बायो बबल से बाहर निकलने का फैसला किया। बता दें कि मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दौरान अच्छी अंपायरिंग के लिए उनकी काफी सराहना हुई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने नितिन मेनन के आईपीएल से हटने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नितिन के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में वह अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं, पॉल रीफेल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ऑस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध को देखते हुए आईपीएल से हटने का निर्णय किया। मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए। हालांकि, बीसीसीआई ने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बायो बबल में सुरक्षित हैं। बीसीसीआई मेनन और रीफेल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here