Home देश नरसिंहपुर के करेली में लावारिस खड़ा मिला कोवैक्सीन से भरा कंटेनर, ड्राइवर-कंडेक्टर...

नरसिंहपुर के करेली में लावारिस खड़ा मिला कोवैक्सीन से भरा कंटेनर, ड्राइवर-कंडेक्टर का पता नहीं

39
0

नरसिंहपुर । एक ओर जहां देश में कोरोना वैक्सीन की कमी बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही देखने में आ रही है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में करेली बस स्टैंड के पास सड़क किनारे एक कोल्ड चेन का कंटेनर ट्रक लावारिस हालत में मिला है। ट्रक में कोरोना की 2, 40, 000 डोज रखी थीं।

दरअसल, करेली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक काफी देर से सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा है। ट्रक में न ड्राइवर है और न कंडक्टर। सूचना मिलने पर करेली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब गाड़ी के कागजों की जांच की तो पता चला कि गुड़गांव की टीसीआई कोल्ड चेन सॉल्यूशन कंपनी का यह कंटेनर ट्रक है, जिसे भारत बायोटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की 2 लाख 40 हजार डोज लेकर हैदराबाद से करनाल जाना था।

कंटेनर में 364 बड़े बॉक्स में यह कोवेक्सीन स्टोर की हुई थी जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से सम्पर्क कर ड्राइवर के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कराई तो वह 15 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर बाईपास के आगे फोरलेन किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला, लेकिन ड्राइवर कंडेक्टर का कोई पता नहीं चल पाया।

करेली थाने के सब इंस्पेक्टर आशीष बोपचे ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है। मौके पर देखा तो कोई भी ड्राइवर, कंडेक्टर नहीं पाया गया। दस्तावेज चेक करने पर जानकारी मिली कि 364 बॉक्स में दो लाख 40 हजार डोज कोरोना वैक्सीन थीं। ड्राइवर के मोबाइल को ट्रेस किया तो नरसिंहपुर के आगे एक ढाबे के पास झाड़ियों में मोबाइल मिल गया। फिलहाल ट्रक चालक और कंडक्टर का पता नहीं चल पाया है।

जब पूदे देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार से फैल रहा है और वैक्सीन बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा रही है, ऐसे में वैक्सीन से भरे ट्रक का यूं लावरिस खड़ा मिलना बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here