Home देश पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर सितारवादक पंडित देबू चौधरी का हार्ट अटैक से...

पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर सितारवादक पंडित देबू चौधरी का हार्ट अटैक से निधन

19
0

नई दिल्ली । पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर सितारवादक पंडित देबू चौधरी का हार्ट अटैक की वजह से शनिवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। मशहूर सितारवादक पंडित देबू चौधरी को कोरोना संबंधित समस्याओं और डिमेंशिया की शिकायत की वजह से बीते दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कई दिनों से आईसीयू के वेंटिलेटर पर थे। मशहूर सितारवादक पंडित देबू चौधरी के बेटे प्रतीक चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता सितारवादक पंडित देबू चौधरी को आधी रात (1 मई) को हार्ट अटैक आया और फिर वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका जाना इंडियन म्यूजिक और सितार की दुनिया के लिए बड़ा नुकसान है। जब पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर सितारवादक पंडित देबू चौधरी की बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, तब दिल्ली में लॉकडाउन होने की वजह से उनके लिए जरूरी मेडिकल सहायता जुटा पाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में उनकी मदद के लिए साउथ दिल्ली की पुलिस सामने आई थी। मामले का पता चलते ही साउथ पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने तत्काल स्थानीय सीआर पार्क थाने की पुलिस को मामले में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उधर, डीसीपी द्वारा मिले निर्देश पर एसएचओ वेद प्रकाश ने तत्काल पुलिस टीम को पंडित देबू चौधरी के घर भेजा और उनसे हालात की जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी गिर रहा है और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। पुलिस टीम ने तुरंत ही किट समेत ऑक्सीजन सिलेंडर का बंदोबस्त कर उनके घर पहुंचाया, जिससे उन्हें राहत मिली। हालांकि, बाद में उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here