कोरबा एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक विष्वरूप बसु ने बताया कि कोरबा के एनटीपीसी प्लांट में देश की सबसे सस्ती बिजली मिलती है।
एनटीपीसी कोरबा का वित्तीय वर्ष में 94.44 प्रतिशत उत्पादन कर रही है, वही 2600 मेगावाट के क्षमता में 2440 मेगावाट पुरे साल में उत्पादन होता हैं बिजली तैयार करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाता है। अभी एनटीपीसी परिसर में स्थित कल्याण मंडप, टाईनी काटेज स्कूल, साप्ताहिक बाजार का नवीनीकरण किया जा रहा हैं। श्री बसु ने कहा कि कोविड 19 में सामाजिक दायित्व निभाते हुए एनटीपीसी में खादय पैकेट, मास्क, सेनेटाईजर आसपास के आश्रित गांवो में वितरित किया गया। मजदूरो की मजदूरी का पूरा भुकतान भी किया गया।
एनटीपीसी द्वारा छत्तीसगढ के साथ साथ महाराष्ट्र,गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश,दमनदीप एवं बाग्लादेश में भी बिजली की सप्लाई की जाती है। कोरबा का कोयला और एल्युमिनियम भी विशेष पहचान रखता हैं। सीएसआर का पैसा इस वर्ष कोविड में लगाया गया है। अगले वर्ष विकास कार्यो में लगाया जायेगा। परिसर में स्थित केन्दीय विद्यालय में नवीनीकरण के तहत टाईल्स लगाकर रंग रोगन किया जा रहा है। यह विद्यालय 35 साल पुराना होने के कारण खराब हो रहा था जिसे नवीनीकरण किया जा रहा हैं। एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित बाजार को कोरबा के सबसे आधुनिक साप्ताहिक बाजार बनाया जा रहा हैं।