Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन में खोला चिकन दुकान,10हजार का कटा चालान

लॉकडाउन में खोला चिकन दुकान,10हजार का कटा चालान

18
0

कोरबा लॉकडाउन के दौरान चिकन दुकान खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले उरगा के आजाद ब्रायलर के संचालक पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 10 हजार की चालानी कार्यवाई की है ।

     जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए12 अप्रैल से 5 मई तक लाकडाउन लगा हुआ है। इस समयावधि में अति आवश्यक सेवाओं पेट्रोल पंप, मेडिकल, अस्पताल, पावर सेक्टर को छोंड़कर इस बार सभी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लॉकडाउन का जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार एम एस राठिया के नेतृत्व में गुरुवार को कोरबा विकासखण्ड के ग्राम उरगा में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आजाद ब्रायलर फार्म खुला मिला। संचालक लॉक डाउन की अवहेलना कर लोगों को चिकन बेच रहा था। नायब तहसीलदार श्री राठिया ने लाकडाउन का उल्लंघन करने पर संचालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया। साथ ही पुनःनियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी है। टीम की औचक निरीक्षण से अब ग्रामीण इलाकों में भी हड़कंप मचा है। साथ ही प्रशासन एवं कानून की सख्ती से लोग लॉकडाउन का पालन करने के प्रति भी सजग रहेंगे। इस कार्यवाई में खाद्य निरीक्षक शुभम मिश्रा,हरीश सोनेश्वरी भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here