Home छत्तीसगढ़ डिमरापाल के शासकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने...

डिमरापाल के शासकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने के कारण की गई यह व्यवस्था

19
0

जगदलपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आपात् स्थिति की तैयारी के लिए  स्व.महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, डिमरापाल में स्थापित कोविड हॉस्पिटल में शैयाओं की संख्या बढ़ाने के लिए जिला चिकित्सालय, जगदलपुर में सर्जरी, अस्थि, नेत्र, नाक, कान एवं गला रोग के मरीजों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बंसल ने कोरोना की आपात स्थिति की तैयारी के लिए डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही कुछ रोगों का उपचार महारानी अस्पताल में प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए थे। इसके साथ ही महारानी अस्पताल में स्वयं इसकी तैयारी करवाई थी। महारानी अस्पताल में सर्जरी, अस्थि, नेत्र, नाक, कान एवं गला रोग के मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय जगदलपुर में 120 शैयायुक्त दो वार्डों का त्वरित निर्माण कर आवश्यक संसाधन एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराया गया है। यहां अतिरिक्त चिकित्सा विशेषज्ञों और चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा महारानी अस्पताल को  मरीजों के समुचित उपचार हेतु सी.टी. स्कैन मशीन भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे जटिल रोगों की पहचान आसान होने के कारण समय पर उपचार प्रारंभ किया जा रहा है। इससे मरीजों को जल्द राहत मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here