धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना वायरस के खतरों के बीच असहाय और जरूरतमंद रोगियों के लिये धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने सराहनीय पहल की शुरुआत की है। जिसकी क्षेत्रवासियों सहित जिले में प्रशंसा की जा रही है। कोरोनाकाल और लॉकडाउन के बीच धरमजयगढ़ क्षेत्र से एम्बुलेंस की सेवा को लेकर शुरू से ही शिकवा शिकायते चल रही थी, लोगों को अधिक दरों पर वाहन किराये करके मरीज को अस्पताल लाने पड़ रहे थे जिसकी जानकारी धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक को लगने पर नायक पता करने पर पता चला कि अस्पातल में एम्बुलेंस तो है पर उसकी मैंटेनेस नहीं हो पा रहा है नायक ने गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय सिविल अस्पताल में मरीजों की सेवा में उपयोग होने वाले नि:शुल्क एम्बुलेंस के ईंधन तथा वाहन चालक का खर्च स्वयं एसडीओपी नायक उठाने का बीड़ा उठाया। वहीं इस बारे में एसडीओपी ने बताया कि कोविड के मरीजों द्वारा शुरुआत से ही धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल के एम्बुलेंस की शिकायतें आती रही थी जिसे देख एसडीओपी ने संबंधित विभाग से सम्पर्क किया तो पता चला कि मेंटेनेंस के आभाव में यह सहायता लोगों तक सही तरीके से नहीं पहुंच पाती है। इस संज्ञान के बाद एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने कोविड खतरे के बीच एक एम्बुलेंस का डीजल, पेट्रोल तथा वाहन चालक का खर्च स्वयं उठाने की सोची जिससे एसडीओपी की मदद से क्षेत्र में एक और एम्बुलेंस की सौगात मिली है। एसडीओपी ने बताया कि यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक की कोरोना पीडि़तों की संख्या में कमी नहीं आती है।