रायपुर, । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है, राज्य के अधिकांश जिले लॉक डाउन के दायरे में हैं, ताकि स्थिति में व्यापक सुधार आ सके। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण चुनौती देने से बाज नहीं आ रहा है। दुर्ग में सर्वाधिक 1496, रायपुर में 1414, बिलासपुर में 1337
नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। छत्तीसगढ़ में आज कुल 15804 कोरोना संक्रमित मरीज चिंहित किए गए।। आज 191 मरीजों की मौत हुई। जबकि आज अस्पताल से 286 मरीज डिस्चार्ज किये गए। वर्तमान में सक्रिय मामले 117910 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मिले नए संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 1496 , राजनांदगांव 720 , बालोद 385 बेमेतरा 249, कबीरधाम 512, रायपुर 1414 , धमतरी 391, बलौदा बाजार 840 , महासमुंद 585 , गरियाबंद 417, बिलासपुर 1337 , रायगढ़ 1196 , कोरबा 1043 , जांजगीर चांपा 1043 , मुंगेली 758, गौरेला पेंड्रा मरवाही 209, सरगुजा 499, कोरिया 411, सूरजपुर 477, बलरामपुर 365 , जशपुर 470 , बस्तर 193 , कोंडागांव 195, दंतेवाड़ा 78 , सुकमा 52, कांकेर 421, नारायणपुर 22, बीजापुर 24 , अन्य राज्य 02।