Home मध्य प्रदेश टेस्टिंग और टीका ही कोरोना से बचाव का तरीका: कमल नाथ

टेस्टिंग और टीका ही कोरोना से बचाव का तरीका: कमल नाथ

11
0

भोपाल । कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा ‎कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जांच और टीका ही एकमात्र उपाय है। इसके लिए प्रभावी अभियान चलाया जाना चाहिए। कांग्रेस साथ में अभियान चलाने के लिए तैयार है। इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार के स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। एक भी अस्पताल ऐसा नहीं है जिसमें बिस्तर, ऑक्सीजन और इंजेक्शन की पूरी व्यवस्था हो। यह सरकार की आपराधिक लापरवाही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति खराब है। वहां न तो स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और न ही जांच हो रही है। निजी लैब ने जांच करना बंद कर दिया है। मृत्यु के आंकड़ों को लेकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि छिंदवाड़ा मेरी प्राथमिकता है। वहां ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर अन्य इंतजाम किए गए हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी आवश्यकता अनुसार सहायता कर रहा हूं। ग्वालियर और उज्जैन में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई है।रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। इसमें भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं। मुख्यमंत्री को यदि हकीकत जानना है तो नेताओं की न सुनें, जिलों का दौरा करके लोगों की सुनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here