Home छत्तीसगढ़ गंभीर मामलों के तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

गंभीर मामलों के तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

21
0

बिलासपुर । जिले के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर जिले में घटित गंभीर अपराध तथा फरार आरोपियों को शीघ्र धरपकड़ कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पाण्डेय द्वारा गंभीर अपराधों की समीक्षा कर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी निरी, जेपी गुप्ता के नेतृत्व टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी शुरू किया गया इसी तारतम्य में सरकंडा पुलिस टीम को अलग-अलग निम्न लिखित गंभीर अपराध के फरार आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है दोनों प्रकरणों के आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे जिनका विवरण निम्नानुसार है 39 1 थाना सरकंडा के अप.क.- 458/21 धारा 302,34 भादवि के प्रकरण में दिनांक घटना 17.04. 2021 को प्रार्थी प्रभु साहू निवासी आशावन सरकंडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आशावन बिरकोना स्थित जी. राकेश कुमार का कृषि प्लाट है जिसमें ओम प्रकाश बंजारे एवं उसके पिता चंपा लाल बंजारे चौकीदारी का काम करते थे ओम प्रकाश बंजारे की पत्नि शीला बंजारे उम्र 30 भी साथ में ही रहती थी  17 अप्रैल के सुबह करीब सवा दस बजे आरोपी ओम प्रकाश बंजारे एवं चंपा लाल बंजारे शीला बंजारे को धारदार हथियार से सिर में प्राणघातक वारकर फरार हो गये थे प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वेिचना में लिया गया था तथा आहता शीला बंजारे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया था जो उपचार के दौरान आहता की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ा गया प्रकरण के दोनों आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार थे, जिन्हें आज मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा दोनों आरोपी को बाहर भागने के फिराक में नया बस स्टेण्ड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया पुछताछ पर ओम प्रकाश बंजारे बताया कि शीला बंजारे से दो वर्ष पूर्व शादी किया था आपस में विवाद होने के कारण करीब एक माह पूर्व शीला अपने मायके पामगढ़ वापस चली गई थी जिसे ओम प्रकाश बंजारे महिमा नगर सिरगिट्टी स्थित अपने तीन डिसमिल जमीन को शीला के नाम करने का प्रलोभन देकर वापस बुलाया था तो शीला घटना के चार-पांच दिन पूर्व आकर आशाबन अपने पति व ससुर के साथ में रह रही थी, जमीन को अपने नाम करा लेने की रंजीश में आकर दोनों आरोपियों ने एक राय होकर मृतिका का कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं मृतिका का मोबाईल जप्त किया गया है दोनों बाप बेटा आरोपियों को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम – 1. ओम प्रकाश बंजारे पिता चंपा लाल बंजारे उम्र 40 वर्ष नि.अशोक नगर 2. चंपा लाल बंजारे पिता गुहरा राम बंजारे उम्र 80 वर्ष निवासी अशोक नगर आशावन सरकंडा 2. थाना सरकंडा के अप.क.- 427/21 धारा 376, 506,323 भादवि के प्रकरण में आरोपी ओम प्रकाश चंद्रा निवासी खरहट्टा जिला कवर्धा हाल मुकाम लोधीपारा सरकंडा के विरुद्ध मामले के प्रार्थीया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी से करीब एक वर्ष पूर्व जान पहचान हुई थी बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे इसी दौरान आरोपी ओम प्रकाश चंद्राकर द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया तथा बाद में शादी करने से इंकार कर प्रार्थीया से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 376, 506, 323 भादवि का अपराध दिनांक 06.04.2021 को कायम कूर विवेचना में लिया गया था प्रकरण का आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया या जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी किन्तु कोई पता नहीं चल रहा था आज सरकंडा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ओम प्रकाश चंद्राकर लालपुर कला थाना लोरमी जिला मुंगेली में छिपा है पुलिस टीम द्वारा रात्रि में लालपुर में दबिश देकर आरोपी ओमप्रकाश चंद्राकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम ओम प्रकाश चंद्राकर पिता प्रेमचंद्र चंद्राकर उस 24 वर्ष नि. ग्राम खरहट्टा थाना पांडातराई जिला कबीरधाम हाल मुकाम लोधीपारा सरकंडा उक्त दोनों प्रकरण के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे0पी0 गुप्ता एवं उप निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव सहा.उप निरी, हेमन्त आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह एवं तरुण केशरवानी, सत्य प्रकाश पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here