कोरबा में बड़ी कार्यवाही करते हुए कोरबा के नायब तहसीलदार एम् एस राठिया ने विभिन्न ग्रामो से 27 लोगों से 45 लाख अवैध रूप से बनाये गए लाल ईंटों को जप्त किया है हालाँकि यह काम खनिज विभाग का है लेकिन लम्बे समय से अवैध लाल ईंटों का निर्माण और विक्रय चल रहा है लेकिन खनिज विभाग चंद रुपयों में अपना ईमान बेचकर इन अवैध ईंट व्यवसाइयों को अवैध ईंट बनाने की मौन स्वीकृति देते आ रहे है बहरहाल कोरबा नायब तहसीलदार एम् एस राठिया ने शिकायत के आधार पर ढेलवाडीह बेंदरकोना में दबिश दी जहाँ अनेक लोगों द्वारा लाल अवैध ईंटों का निर्माण किया जा रहा था जिसे जप्ती कार्यवाही की गयी है बताते चलें की क्षेत्र में यह ईंट निर्माण से सम्बंधित सबसे बड़ी कार्यवाही है
*अवैध ईंट निर्माताओं से जप्त ईंटो का विवरण
विजेंद्र महंत ढेलवाडीह 120000
नरहरि पटेल दादर 200000
मुकेश कुमार ढेलवाडीह 250000
लालूराम पांडेय ढेलवाडीह 200000
राजाराम पांडेय ढेलवाडीह 300000
श्यामलाल बंजारे ढेलवाडीह 500000
बलराम पांडेय ढेलवाडीह 100000
रामेश्वर लाल बंजारे ढेलवाडीह 500000
अरुण पांडेय ढेलवाडीह 300000
शंकर लाल उरांव ढेलवाडीह 40000
लक्ष्मण उरांव ढेलवाडीह 80000
प्रकाश मिरि ढेलवाडीह 150000
राजेंद्र यादव ढेलवाडीह 60000
निशा प्रजपति ढेलवाडीह 15000
नायडू कोरबा 200000
संजू पांडेय ढेलवाडीह 250000
प्रेम चंद्राकर ढेलवाडीह 300000
सूरज कुर्रे बेंदरकोना 60000
श्यामलाल मिरि बेंदरकोना 120000
लल्लू सिंह कंवर बेंदरकोना 100000
खुशाल मिरि बेंदरकोना 40000
रामलाल पाटले बेंदरकोना 50000
मुकेश सोनवानी बेंदरकोना 150000
दिलचंद बेंदरकोना 25000
वीरसिंह कंवर बेंदरकोना 40000
फूलसाय बघेल बेंदरकोना 50000
कुल 45 लाख लाल ईंट जप्त किए गया कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार एम् एस राठिया सहित R I चंद्रभूषण सिंह चंद्र RI केशर चौहान हल्का पटवारी फिरोज आलम हल्का पटवारी बीएल मैत्री मौजूद रहे।