कोरबा नायब तहसीलदार एम् एस राठिया की अगुवाई में ग्राम सलीहाभांटा में फिरत राम यादव के घर विवाह कार्यक्रम का औचक निरिक्षण किया निरिक्षण के दौरान फिरत राम यादव के घर में लगभग 100 लोगो की भीड़ शादी समारोह में शामिल थी वहीँ घर के पीछे भंडारा में 40 – 50 लोग पंगत में खाना खाते पाए गए जिसकी विडिओ ग्राफ़ी भी कराई गयी और चूँकि अगर शादी समारोह के आयोजन की अनुमति ली भी गयी है तो कन्टेंटमेंट जोन होने पर अनुमति स्वमेव निरस्त मानी जाएगी इस सभी आदेशों का उलंघन किये जाने के परिणाम स्वरूप नायब तहसीलदार एम् एस राठिया ने शादी समारोह आयोजित करने वाले फिरत राम पर 11000 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है निरक्षण टीम में नायब तहसीलदार एम् एस राठिया सहित राजस्व निरीक्षक चंद्र भूषण सिंह चन्द्रा,राजस्व निरीक्षक केशर चौहान,व् हल्का पटवारी जिल्गा विनोद कुंवर शामिल थे।