राजनंदगांव, । पूर्व सांसद एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने क्षेत्र की जनता को आह्वान करते हुए कहा है कि तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण काल में करोना टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। करोना का प्रथम एवं द्वितीय चरण का टीका लगाने के बाद आवश्यक सावधानियां बरतने से करोना से बचा जा सकता है । श्री यादव ने कहा कि अब तक जितनी भी वैक्सिन लोगों को लगी है उससे यह सिद्ध हो गया है कि यह वैक्सीन असरदायक है और अपना काम भली-भांति कर रही है, वैक्सीन लगने के करोना के संक्रमण का बहुत कम खतरा रहता है, इसलिए 45 वर्ष की आयु के जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है, 2 दिनों में टीका अवश्य लगवा ले क्योंकि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, जिसके कारण सभी केंद्रों में भीड़ बढ़ेगी इसलिए श्री यादव ने प्रत्येक नागरिकों से अपील की है कि अपने घर के एवं आसपास में जागरूकता फैलाएं और कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं .।