Home खेल ऋषभ ने बताया दिल्ली की हार का कारण

ऋषभ ने बताया दिल्ली की हार का कारण

13
0

अहमदाबाद । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हाथों मिली हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी के दौरान विरोधी टीम को करीब 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए जिससे यह मैच उनके हाथ से निकल गया।

इस मैच में स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 42 गेंद में नाबाद 75 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। डिविलियर्स इस पारी के कारण आरसीबी की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए। डिविलियर्स के अलावा रजत पाटीदार ने 31 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 25 रन बनाये।

वहीं इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने 48 गेंद में नाबाद 58  रन जबकि शिमरोन हेटमायर ने 25 गेंदबों में नाबाद 53 रन बनाये।  ऋषभ और हेटमायर की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी दिल्ली की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन ही बना पायी और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

ऋषभ ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस विकेट पर उन्होंने 10 से 15 रन ज्यादा बना लिए थे। इसके बाद भी हेटमायर की आक्रामक पारी से हम जीत के बेहद करीब पहुंच गये थे, इसके बाद भी जीत न मिलना निराशाजनक रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें 14 या 16 रन बनाने थे तो हम योजना बना रहे थे कि जो भी स्ट्राइक पर होगा वह अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करेगा।’’

इससे पहले आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान डिविलियर्स ने अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर तीन छक्के लगाकर 23 रन बनाये। दिल्ली के कप्तान ऋषभ इसके बाद भी अंतिम ओवर स्टोइनिस को देने के फैसले को सही करार दिय। उन्होंने कहा कि इस विकेट पर स्पिनरों को उतनी सहायता नहीं मिल रही थी जितनी हमें उम्मीद थी। यही कारण है कि अंतिम ओवर स्टोइनिस को दिया गया। सभी मैचों से सकारात्मक पक्ष लेना अच्छा होता है, एक युवा टीम के रूप में हम प्रत्येक दिन के साथ ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

वहीं दूसरी ओर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर अच्छा था पर साथ ही कहा कि उनकी टीम की कुछ गलतियों के कारण मुकाबला करीबी हो गया था। उनकी टीम ने कुछ गल्तियां की जिससे मुकाबला काफी करीबी रहा।

कोहली ने कहा, ‘‘30 रनों पर ही दो विकेट खोने के बाद भी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हमने क्षेत्ररक्षण ठीक नहीं किया इसी कारण मैच एक समय हमारे हाथ से निकल गया था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here